Technology

BED vs BTC मामला, असम राज्य में bed को किया शामिल जानिए पूरी खबर

BED or BTC के के लिए भले ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आदेश जारी हो चुका है कि पूरे भारत के अंदर बीएड अभ्यर्थी प्राइमरी शिक्षक के लिए एलिजिबल नहीं रहेंगे लेकिन वहीं पर लगातार एनसीटी की तरफ से न्यूज़ देखने को मिल रही है हर राज्य में bed और बीटीसी मामले को लेकर कोई ना कोई आधिकारिक नोटिस एवं न्यूज़ देखने को मिल रही है जिससे छात्रों के बीच बने b.ed बीटीसी मामले को आसानी से सुलझाया जा सके आज फिर एक बार सरकार की तरफ से बीएड अभ्यर्थियों के लिए एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया और b.Ed विद्यार्थियों की योग्यता के बारे में बता दिया गया कि bed विद्यार्थी प्राइमरी शिक्षक के लिए एलिजिबल रहेंगे या नहीं? कौन से राज्य से यह न्यूज़ निकलकर आ रही है जो बेड के छात्रों के हक में बात कही गई है वहीं पर बताया गया है कि बीएड अभ्यर्थी जितने भी हैं वह सारे के सारे प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए योग्य हैं आईए जानते हैं विस्तार से उसे राज्य के बारे में और उसे राज्य की ताजा अपडेट क्या है जिसके लिए b.ed प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल कर दिया गया ।

बीएड और बीटीसी मामले को लेकर ताजा अपडेट ( BED VS BTC LATEST NEWS )

B.Ed और पीसी मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला 11 अगस्त को सुनाया गया था जिस फैसले को सुनकर B.Ed के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने B.Ed के छात्रों के बारे में यह बताया कि बीएड करने वाले छात्र प्राइमरी वाले छात्रों को पढ़ने के लिए योग्य नहीं है उनके पास कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ने के लिए योग्यता नहीं है वहीं पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने बयान में यह बताया कि बीटीसी के जितने भी अभ्यर्थी हैं वह कक्षा 1 से लेकर 5 तक के सभी छात्रों को पढ़ाने योग्य हैं वहीं पर सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई की अधिसूचना को खारिज कर दिया गया था वहीं पर अगर हम बात करें तो अब वर्तमान में एनसीटीई हर राज्य के अंदर अपना एक अधिसूचना जारी करने जा रही है अभी-अभी एनसीटीई इन्हें एक राज्य में सूचना जारी की लिए हम उसके बारे में चर्चा करते हैं।

खुशखबरी: असम सरकार ने जारी किया आदेश BED vs BTC today news

b.ed और btc मामले को लेकर असम सरकार ने बहुत ही अहम फैसला b.ed स्टूडेंट के लिए सुनाया और एक बढ़ा आदेश जारी कर दिया असम सरकार की तरफ से यह भी साबित कर दिया गया की bed अभ्यर्थियों की आखिर योग्यता क्या है और वो कहां पर पढ़ा सकेंगे असम सरकार की तरफ से बताया गया है की असम में अपर प्राइमरी स्कूल के अंदर समस्त b.ed वाले अभ्यर्थी सम्मलित हो सकेंगे और वही पर प्राइमरी स्कूल में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे या नही इस विषय में अभी तक असम सरकार ने कोई नोटिस नहीं दिया है लेकिन एनसीटीई जल्द ही अपनी अधिसूचना देगी जिस पर अभी एनसीटी का विचार चल रहा है बात करें तो कहीं-कहीं राज्य में तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मान लिया गया है और कहीं-कहीं तो एनसीटी के मुताबिक कैबिनेट के फैसले के मुताबिक ही फैसला लिया जा रहा है।

जल्दी ही एनसीटीई सूचना जारी करेगा b.ed और b.tc मामले के लिए (BED vs BTC today news update)

असम राज्य में bed को किया शामिल b.ed और बीटीसी मामले को लेकर एनसीटी जल्द ही भारत के सभी राज्यों में सूचना जारी करने जा रही है की बीएड अभ्यर्थी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने योग्य नहीं है वहीं पर यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को दिया था और एनसीटीई धीरे-धीरे समस्त राज्यों में लागू कर रही है कि प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए सिर्फ btc अभ्यर्थी ही मान्य होंगे और यह धीरे-धीरे समस्त राज्यो में लागू हो जाएगा और यह भी क्लियर हो जाएगा कि b.Ed अभ्यर्थी प्राइमरी शिक्षा बनने के लिए योग्य नहीं है लेकिन अभी bed वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ बिंदुओं को पढ़ा जा रहा है तथा विचार विमर्श करा जा रहा है जिसके आधार पर ही एनसीटी अपना आखिरी फैसला सुनाएगी क्या b.ed वाले अभ्यर्थी प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए योग्य है या नहीं यह आदेश आने के बाद ही पता चलेगा तब तक के लिए धन्यवाद हम आपको नई ताजा अपडेट जरूर देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *