चेहल्लुम कब है ? चेहल्लुम क्यों मनाया जाता है हजरत इमाम हुसैन की शहादत में यह त्योहार मनाया जाता है जब हजरत इमाम हुसैन अपने लश्कर के साथ कर्बला में लड़ रहे थे तब मोहर्रम महीने की 10 तारीख को हजरत इमाम हुसैन यजीदियो से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे उसे दिन से मोहर्रम की हर 10 तारीख को उनकी याद में मुहर्रम आशूरा के नाम पर त्यौहार मनाया जाता है। इमाम हुसैन हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे थे जिन्होंने मोहर्रम की 10 तारीख को अपनी कुर्बानी कर्बला में दी थी उसके ठीक 40 दिन के बाद चेहल्लुम त्यौहार को मनाया जाता है।
चेहल्लुम कब है ? Chellam kab hai? भारत में चेहल्लुम कब है ?
चेहल्लुम कब है ? भारत में चेहल्लुम का त्यौहार 6 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा वही पर हिजरी तारीख 20 safar 1445 को मनाया जाएगा चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन की शहादत के ठीक 40 दिन के बाद मनाया जाता है यह एक गम का त्यौहार होता है जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग चेहल्लुम को सहादत के रूप में मनाते है ।
पाकिस्तान में चेहल्लुम कब है 2023
चेहल्लुम कब है ? पाकिस्तान में चेहल्लुम कब है 2023 ? पाकिस्तान में चेहल्लुम का त्यौहार 5 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। वही पर हिजरी तारीख 20 safar 1445 को मनाया जाएगा चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन की शहादत के ठीक 40 दिन के बाद मनाया जाता है यह एक गम का त्यौहार होता है जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग चेहल्लुम को सहादत के रूप में मनाते है ।
चेहल्लुम क्यों मनाया जाता है?
चेहल्लुम के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग चाहें वह किसी भी समुदाय के हो वह सिया, सुन्नी सभी प्रकार के सामुदायिक लोग इमामबाड़ा या फिर मजार पर इकट्ठा होकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की कहानियां सुनते है जब इमाम हुसैन यजीद से लड़ रहे थे तब मोहर्रम की 10 तारीख को शहादत हो गई वो अपने इस्लाम के लिए कुर्बान हो गए ठीक उनकी शहादत के 40 दिन बाद चेहल्लुम को मनाया जाता है जो की उनका चालिशबा होता है मुस्लिम समुदाय के लोग उनकी वीरता की कहानियां सुनते है और अपने आप को गमजदा महसूस करते है हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समुदाय के लोग लंगर फतिहा का इंतजाम करते है । हजरत इमाम हुसैन की वीरतापूर्वक कहानियां काफी हद तक प्रेरणादायक होती है ।
मुस्लिम समाज में चेहल्लुम का महत्त्व
मुस्लिम समाज में चेहल्लुम का महत्व इसलिए ज्यादा लिया जाता है क्योंकि हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिन बाद उसको मनाया जाता है और इन की वीरता की कहानी दुनिया भर में प्रचलित है मुस्लिम समुदाय के लोग इसको बढ़े प्रेम के साथ और सभी जातियों के लोग आपस में मिलकर इस त्योहार को मानते है ।
चेहल्लुम कब है 2023 इन उत्तर प्रदेश?चेहल्लुम कब है 2023 इन यूपी
चेहल्लुम पूरे भारत में एक ही दिन मनाए जाते है वह तारीख है भारत में चेहल्लुम का त्यौहार 4 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा वही पर हिजरी तारीख 20 safar 1445 को मनाया जाएगा चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन की शहादत के ठीक 40 दिन के बाद मनाया जाता है यह एक गम का त्यौहार होता है जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग चेहल्लुम को सहादत के रूप में मनाते है ।