Health

सीने में दर्द की दुआ ,सीने में होता हो दर्द तो पढ़ें ये वजीफा—, dua for chest pain in Hindi

अल्लाह तबारक व ताला ने कुरान मजीद में हर एक दर्द दुआ की दुआ फरमाए है हमारे हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम कहते हैं जो बंदा दर्द से गुजर रहा है या उसके जिस्म में कहीं भी दर्द है जो बहुत ज्यादा दवाई करने के बाद भी ठीक नही होते तो मेरे द्वारा बताए गए इन वाजीफो को अगर वो पड़ेगा तो उस को इंशाअल्लाह जरूर शिफा मिलेगी ।

अल्लाह तबारक व ताला ने कुरान मजीद में हर एक दर्द की दुआ अता फरमाए है और बताया है अगर मेरा कोई भी बंदा दर्द की समस्या से गुजर रहा है तू पहले हमारे पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के द्वारा दिए गए वजीफा मैं से कोई एक वजीफा को पढ़ लेने से ही सीने का दर्द या फिर कमर का दर्द सिर का दर्द ठीक हो जाता है

सीने के दर्द की दुआ—dua for chest pain

सीने के दर्द dua for chest pain के लिए आप अपने सीने पर दाहिना हाथ रखकर 41 मर्तबा पहला कलमा पढ़कर दम कर दे जिससे आपके सीने का दर्द तुरंत ठीक हो जाएगा ।

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढ़कर आप इस सीने के दर्द dua for chest pain के लिए यह दुआ पढ़ सकते हैं

ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद उर रसूल अल्लाह

हमारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया कि आपको जिस्म से संबंधित दर्दों स बचना चाहिए आप पांच वक्त की नमाज पढ़ा करें जिसके कारण आपको रूहानी इलाज मिलेगा और आप हर एक बला से महफूज रहेंगे और आप हर एक बीमारी से भी महफूज रहेंगे क्योंकि आप जब नमाज नहीं पढ़ते हैं तो आपके सीने में दर्द हाथ में दर्द पैर में दर्द है जिस्म से बॉडी से संबंधित सारी समस्या होने लगती हैं क्योंकि आप उस समय नापाकी की हालत में रहते हैं इसीलिए आप नमाज पढ़ा करें क्योंकि आप अगर नमाज पड़ेगी तो आपको हर एक बीमारी से निजात मिलने लगेगी और आप एकदम स्वस्थ रहने लगेंगे।

सीने के दर्द की दूसरी दुआ—dua for chest pain

अल्लाह तबारक व ताला ने कुरान मजीद के अंदर हमारे जिस्म से संबंधित जितने भी समस्या होती हैं उन सभी समस्याओं की दुआ और सभी बीमारियों की दुआ फरमाए है ताकि आपको इन बाजिफो को पढ़कर आप भी शिफा हासिल कर सकते हैं।

सीने के दर्द की दुआ कुछ इस तरह है

आओजू बिल्लाही वा कुद्रतिही मिन शरररी मा आजिदु व आह हारिरु

आपको यह दुआ पढ़ने के बाद इंशाअल्लाह ऑटोमेटिक सेवा मिलने लगेगी और आप कुछ देर के बाद बिल्कुल दर्द से महफूज हो जाएंगे । हमारे रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया है की आपको जब भी सीने में दर्द हो तो इस दुआ को पढ़ लीजिएगा उसके बाद आप खुद ब खुद आराम महसूस करने लगेंगे और आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है फालतू में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि यह बजे का मैंने खुद अपने ऊपर भी इस्तेमाल किया है और मुझे कुछ ही पलों में आराम होने लगा था और मैंने सोचा इसलिए आपको भी यह दुआ बता दो तकि आपके सीने में भी अगर दर्द हो तो आप इस दुआ को पढ़ने और आप भी आराम महसूस करें ।

सीने में दर्द क्यों होता है ? Chest pain in Hindi

सीने का दर्द कई तरीके से हो सकता है सबसे पहले आपके सीने में हल्का हल्का दर्द होगा फिर उसके बाद देश भी होने लगेगा और उसके साथ-साथ सीने का दर्द आपकी गर्दन तक चला जाएगा जिससे आपकी गर्दन में अकड़न आ जाएगी और दर्द भी अच्छी बन जाएगी सीने में जलन के साथ भी दर्द होता है सीने का दर्द का मैंने कारण हो सकता है कि आप आपके सीने पर किसी प्रकार का दबाव आ जाना या पर लेटने उठने बैठने की स्थिति सही नहीं होना या फिर ठंड के कारण भी सीने में दर्द की स्थिति उत्पन्न होने लगती है।

Dua for chest pain

छाती में चुभन जैसा दर्द क्यों होता है?chest pain in Hindi

गलत पोस्चर पर गलत तरीके से बैठने की वजह से आपकी छाती में चुभन जैसा दर्द हो सकता है इस स्थिति को टिट्ज़ सिंड्रोम भी कहा जाता । यह समस्या ज्यादा गंभीर समस्या नहीं होती है बल्कि कभी-कभी छाती में चुभन जैसा दर्द ठंड की वजह से भी हो सकता है आपको अपना पोस्टर ठीक करना चाहिए इसकी वजह से आपको ऐसी दर्दों की समस्या से बच सकें।

क्या चिंता के कारण हर रोज सीने में दर्द होता है?chest pain in Hindi

मनोवैज्ञानिक खोजो एवं स्रोतों के मुताबिक हमको मालूम हुआ कि लोगों के सीने में दर्द उनकी टेंशन है वह घरेलू क्लेश की वजह से भी होता है लेकिन साइंस इस बात को एक्सेप्ट नहीं करती क्योंकि यह समस्या आपकी बॉडी के अंदर किसी न किसी कमी के कारण ही होती है मनोविज्ञान के अनुसार,जब भी आपको टेंशन होती है तो आप अपने सीने में हल्का हल्का दर्द ना पोस्ट करते हैं यह दर्द 30 से 40 मिनट तक रहता है यह दिन में कई बार आता जाता रहता है कहे तो मनोवैज्ञानिक की बात भी सही है अगर साइंस इस बात को एक्सेप्ट नहीं करता तो उसके बाद भी कुछ हद तक सही है।

मुझे अचानक सीने में दर्द क्यों होता है?chest pain in Hindi

आपके सीने में अचानक दर्द आपकी मांसपेशियों एवं हड्डियों के कारण भी हो सकता है यदि आप ज्यादा व्यायाम या एक्सरसाइज कर लेते हैं या ज्यादा भागदौड़ लेते हैं जिसके कारण आपके सीने की जो मांसपेशियां होती हैं वह अकड़ जाती हैं और दर्द की स्थिति उत्पन्न होने लगती है साधारण भाषा में कहें तो आपकी मांसपेशियों में चोट लगने के कारण चोटिल होने की समस्या में आपके सीने में दर्द महसूस होता है।

सीने में दर्द के लिए सबसे अच्छी गोली कौन सी है?

सीने में दर्द के लिए अच्छी गोली कोई भी नहीं हो सकती है क्योंकि गोली खाने से आपके अंदर और समस्याएं और साइड इफेक्ट पैदा हो सकते हैं ऐसी स्थिति में आप कुछ घरेलू इलाज इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें हल्दी का दूध बहुत ही ज्यादा कारगर होता है आप दिन में दो बार हल्दी का दूध पीजिए आपको सीने के दर्द की समस्या से निजात मिल जाएगी और अगर आपको ज्यादा दर्द हो रहा है तो आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं और एक अच्छी दवाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं गोली खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है डॉक्टर के बिना परामर्श से।

बायीं छाती पर दर्द का क्या मतलब है?

बाई छाती का दर्द का मतलब होता है आपके सीने के बाएं तरफ का दर्द होना अगर आपके सीने के बाएं तरफ की मांसपेशियां दब गई है जाफर ज्यादा व्यायाम करने की वजह से चोटिल हो गई है तो आप के छाती के बाएं तरफ दर्द हो सकता है और यह कोई ज्यादा गंभीर समस्या नहीं हो सकती कभी कभार यहां ठंड की वजह से भी होने लगता है ।

मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है क्या करूं?

सीने में अगर ज्यादा दर्द हो रहा है तो आप सबसे पहले हल्दी का दूध पी सकते हैं गुनगुना करके और अगर आपके सीने में जलन के साथ दर्द हो रहा है तो आप लहसुन की दो या चार कलियों का सेवन कर सकते हैं जिससे आपके सीने में जलन जैसे समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और आप तुलसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं उसके साथ-साथ आप अपने सीने पर अरंडी का तेल को गुनगुना करके लगाने से सीने का दर्द ठीक हो जाएगा।

गहरी सांस लेने पर मेरी छाती में दर्द क्यों होता है?

गहरी सांस लेने से मतलब सीने का दर्द होता है तो यह दर्द आपके फेफड़ों की वजह से हो सकता है क्योंकि यह दर्द दाद या मांसपेशियों के दबने के कारण होता है इस दर्द को हम घरेलू उपायों के द्वारा भी ठीक कर सकते हैं लेकिन यह दर्द अगर असहनीय हो जाए तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही आपको दवाई का सेवन करना चाहिए।

Note📛– अगर आपको ऐसी समस्या है और आप अपना इलाज पाना चाहते हैं तो आप अभी हमारी ऑफिसियल वेबसाइट DRNAYAN.IN-APPOINTMENTपर अपना अपॉइंटमेंट बुक करके इलाज करा सकते हैं।अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *