हाथ की हड्डी में फैक्चर होना कारण, लक्षण और घरेलू उपचार
हाथ की हड्डी में फैक्चर का होना एक स्वाभाविक सी बात है और हाथ की हड्डी में फैक्चर हमारे द्वारा की गई लापरवाही के कारण ही होता है।हम जब किसी सड़क पर चलते है और वहां पर हमको सड़क दुर्घटना हो जाती है और दुर्घटना स्थल पर ही हमारे हाथ की हड्डी टूट जाती है और हम फैक्चर जैसी समस्या से पीड़ित हो जाते हैं। फैक्चर होने के बाद हमारे हाथ की हड्डी में सूजन आ जाती है और हमारे हाथ में बेहद ज्यादा दर्द होने लगता है और हमारे हाथ की समस्त मासपेशिया अकड़ने लगती है।
हाथ में फैक्चर होने के कारण क्या है?
हाथ की हड्डी में फैक्चर होना या हो जाने बहुत से ऐसे कारण होते है जो हम अपनी डेली लाइफ में करते रहते है । आईए जानते हैं कुछ ऐसे कारणों के बारे में जो हम अपनी लाइफ में बिना सोचे और समझे करते है।
तेज ड्राइव करना
तेज ड्राइव करने से हम को एक्सिडेंट होने की संभावना बड़ जाती है और हम दुर्घटना से पीड़ित हो जाते हैं और हमारे हाथ में और हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में फैक्चर एवं हड्डी टूटने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
और पढ़े…सरसों के तेल से ब्रेस्ट कैसे बढ़ाए?
घरेलू वस्तुओं से टकरा जाना
आप रात में चलते हुए अपने घर की वस्तुओं से टकरा जाते हैं जिसकी वजह से आपके हाथ में फैक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है लेकिन हाथ में ही नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से में भी आपको हड्डी टूटने की संभावना बढ़ जाती है।
अचानक चक्कर का आ जाना और गिर जाना
अचानक चक्कर आ जाने के कारण हम रास्ते में ही गिर जाते है जिसके कारण हमारे शरीर के किसी भी हिस्से की हड्डी टूट सकती है और फैक्चर होने की संभावना बन सकती है और कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि हमारे हाथ की हड्डी टूट जाती है और हमको हाथ की हड्डी के फैक्चर से पीड़ित हो जाना पड़ता है।
हाथ की हड्डी में फैक्चर होने के लक्षण क्या है?
दुर्घटना के दौरान हमारे हाथ की हड्डी टूट जाने पर हम को चट की आवाज सुनाई दे जाती है या फिर हमारे हाथ की टूटी हड्डी में तुरंत सूजन स्टार्ट हो जाती है आइए जानते है हाथ की हड्डी में फैक्चर होने के क्या लक्षण होते है
1.प्रभावित हिस्से पर सूजन आ जाना—जब भी हमारे हाथ की हड्डी में फैक्चर हो जाता है तो उसके प्रभावित है पर काफी सूजन आ जाती है और दर्द के चलते हमारे हाथ के ऊपर की त्वचा नीली पड़ जाती है और हमको अपना हाथ उठाने पर भी काफी दर्द का सामना करना पड़ता है।
2.हड्डी में बाल आ जाना —हड्डी में बाल आजता है और वो हमारी त्वचा के ऊपर से साफ-साफ दिखता है जिसके चलते हम उसको एडजेस्ट नहीं कर सकते यह काम हम सिर्फ हड्डी के डॉक्टर के ऊपर ही छोड़ सकते हैं अगर स्वयं हड्डी को एडजेस्ट करने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है हम को और ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़े।
3. हाथ में बेहद दर्द होना—जब भी हमारे हाथ में फैक्चर होता है तो हमारे हाथ में बेहद दर्द होता है और ये दर्द इतनी ज्यादा तेजी से होता है की हम को अपना होश तक नही रहता है और हमारे हाथ की उपर को त्वचा नीली पड़ जाती है ।
4. हाथ की नसों में खिंचाव आ जाना—जब भी हमारे हाथ में फैक्चर होता है तो फिर हमारी हाथ की नसों में खिंचाव आ जाता है जिसके चलते हमारे हाथों की नसों में ब्लड का सरकुलेशन भी तेजी से नहीं होता और हमारे हाथ में बेहद ज्यादा दर्द होता है हम अपने हाथ को उठाने की स्थिति में नहीं रह पाते हैं ऐसी स्थिति में हम को तुरंत हड्डी के डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए और उसके द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार ही अपना उपचार कराना चाहिए।
हाथ की हड्डी में फैक्चर होने के घरेलू उपचार
आज हम आपको बताएंगे की फैक्चर को कैसे आसानी से अपने डॉक्टर की मदद से कैसे जोड़ सकते है हम अपने इस लेख में आपके सारे प्रश्न को कवर करेंगे जैसे फ्रैक्चर कितने दिन में जुड़ जाता है? फैक्चर को सही होने में कितना समय लगता है ? फैक्चर होने पर हमको क्या खाना चाहिए ।आइए जानते है की हम फैक्चर को आसानी से कैसे जोड़ सकते है ।
1. आप के जब भी फैक्चर हो जाए तब आपको अपनी हड्डी के ऊपर एक सूती कपड़ा बांध देना चाहिए ताकि हड्डी के ऊपर रक्त का स्त्राव ना हो उसके बाद आपको अपनी हड्डी को खुद एडजस्ट नहीं करना है आप तुरंत उसके बाद डॉक्टर के पास चाहिए।
2. फैक्चर हो जाने के बाद डॉक्टर आपके फैक्चर का एक्सरे करके पता लगाएगा की आपके हाथ में फैक्चर हुआ है वो क्या गंभीर फैक्चर हुआ है या हल्का सा कोई बाल आया है इन सब बातो को देख कर डॉक्टर अपना इलाज स्टार्ट करता है ।
3. एक्सरे देखने के बाद डॉक्टर आपके फैक्चर के ऊपर प्लास्टर लगा देता है पहले कच्चा प्लास्टर 20 दिन के लिए करता है और फिर डाक्टर कच्चा प्लास्टर काट कर उसके ऊपर पक्का प्लास्टर कर देता है ।
4. पक्का प्लास्टर करने के 3 महीने के बाद डॉक्टर प्लास्टर को काट देता है उसके बाद डॉक्टर आपके फैक्चर का एक्सरा करके देखता है फिर उसके बाद डॉ आपको कुछ दवाइयां एवं फैक्चर के ऊपर प्रभावित हिस्से पर तेल की मालिश करने को तेल देता है उसमें आपको जैतून या अरंडी का तेल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
5. आपको डॉक्टर के परामर्श के अनुसार अपने फैक्चर के ऊपर तेल की भरपूर मात्रा में मालिश करना चाहिए और आपको अपने फैक्चर के ऊपर विटामिन d को भरपुर मात्रा में देना चाहिए ।
Hath की हड्डी जोड़ने में कितना समय लगता है?
हाथ की हड्डी जोड़ने में लगभग 4 से 6 महीने का टाइम लगता है लेकिन निर्भर करता है की आपके हाथ में जो हड्डी टूटी है वो नॉर्मल फैक्चर है या गंभीर फैक्चर हुआ है अगर गंभीर फैक्चर हुआ है तो आपके हाथ की हड्डी को जोड़ने में लगभग 4 से 6 महीने का वक्त लग सकता है।
हाथ की हड्डी टूट जाए तो क्या करना चाहिए?
हाथ की हड्डी में फैक्चर होना या हमारे हाथ की हड्डी टूट जाने पर आपको तुरंत तत्काल अपने हाथ पर रक्त को रोकने के लिए आपको एक सूती कपड़े से अपने हाथ को बांध देना चाहिए और तुरंत हड्डी को जोड़ने के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपने हाथ का अच्छी तरह से। इलाज कराना चाहिए और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही आप अपना इलाज कराएं।
क्या टूटा हुआ हाथ ठीक हो सकता है?
आपका टूटा हुआ हाथ ठीक हो सकता है लेकिन उसके लिए आपको एक अच्छे डॉक्टर से भी संपर्क करना चाहिए जो आपके टूटे हुए हाथ का अच्छी तरह उपचार करे और आपकी टूटी हुई हड्डी को आसानी से जोड़ देगा आपकी हाथ की हड्डी जुड़ने के बाद डॉक्टर आपको तेल देगा जिससे आपकी अपने हाथ की टूटी हुई हड्डी पर लगना है और आप का टूटा हुआ हाथ आसानी से ठीक हो सकता है।