Health

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है। टूटी हड्डी का इलाज़

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है। हमारे शरीर के किसी भी हिस्से की हड्डी का टूट जाना बहुत ज्यादा प्रभावी होता है क्युकी अगर 1 बार हड्डी टूट जाए तो तो उसमे पहले जैसी बात नही आती है हमारे शरीर के किसी भी हिस्से की हड्डी ज्यादातर हमारी लापरवाही के कारण ही टूटती है भागते हुए गिर जाना या कोई भारी वस्तु का हमारे ऊपर गिर जाना यह सब कारण होते है जिसके कारण हमारे शरीर में कभी कभी रीड की हड्डी का टूट जाना या हाथ या पैर में फैक्चर का हो जाना यह सब के सब कारण होते है। हमारी शरीर की हड्डी 1 संयौजी ऊतक है ।

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है।

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है । ऑपरेशन के बाद हड्डी लगभग 2 से 3 महीने में जुड़ जाती है अगर आपकी हड्डी में फैक्चर साधारण हुआ है तो फैक्चर जल्दी जुड़ जाएगा अगर आपके हड्डी में फैक्चर गंभीर हुआ है तो यह लगभग काफी समय में ठीक होगा फैक्चर होने के बाद हम को फैक्चर का इलाज सही से डॉक्टर से कराना चाहिए ताकि फैक्चर की हड्डी जुड़ने में कोई परेशानी न हो और नही आपकी हड्डी टेड़ी या मेड़ी न जुड़े ।

फैक्चर या हड्डी टूटने के लक्षण क्या है?

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है। हड्डी टूटने के बहुत सारे लक्षण होते है । जब भी हमारे शरीर के किसी भी हिस्से की हड्डी टूटती है तो वह हमारे हड्डी के उपर की सतह सूज जाती है और हमारे हड्डी की सतह पर बहुत ज्यादा दर्द होता है हड्डी के उपर का स्थान बिल्कुल नीला पढ़ जाता है और हमारे आखों के नीचे काला काला अंधेरा छा जाता है और हम को चक्कर आने की अनुभूति होती है ऐसी स्थिती में हम को पहले खुद को संभालना चाहिए और हड्डी के टूटे हुए स्थान पर अच्छी तरह कपड़ा को बांध लेना चाहिए जिससे हवा न लग पाए फिर हम को पास के ही किसी अच्छे डॉक्टर के पास अपने फैक्चर का इलाज करवाना चाहिए और डाक्टर के परामर्श के अनुसार ही काम को करना चाहिए ।

और पढ़े..2 मिनट में कमर दर्द से आराम जानिए घरेलू नुस्खे और उपाय

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है।

हड्डी के टूट जाने पर क्या करना चाहिए ?

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है। हड्डी के टूट जाने पर आपकी तुरंत डॉक्टर की सहायता लेनी चाहिए डॉक्टर आपके फैक्चर का एक्स रा करके पहले जांच करता है की क्या वास्तव में आपकी हड्डी में फैक्चर हुआ है अगर जब आपकी हड्डी में फैक्चर हुआ होता है तब डॉक्टर आपकी हड्डी को पहले एडजस्ट करता है फिर उस पर सफेद रंग का प्लास्टर ऑफ पेरिस की लगा देता है जिससे आपकी हड्डी हिले या डुले नही और सही रूप से एडजस्ट हो जाए। और समय समय पर हड्डी के उपर डॉक्टर के द्वारा दिया गया तेल और दवाई का अच्छी तरह सेवन करना चाहिए जिससे आपकी हड्डी आसानी से जुड़ जाए और आप डॉक्टर के द्वारा दिया गया तेल से मालिश करना चाहिए जिसमे आप अपनी तरफ से अरंडी का तेल या जैतून का तेल से भी मालिश कर सकते है

सर्जरी के बाद हड्डी ठीक होने में कितना समय लगता है?

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है। सर्जरी के बाद हड्डी को काफी हद तक ठीक होने में 12 से 13 सप्ताह का समय लग जाता गई लेकिन वयस्क के अपेक्षा बच्चों की हड्डी जल्दी जुड़ जाती है हड्डी जब तक पूर्णता रूप से जब तक सही नही होती है जब तक वह पूरा भरपूर काम नहीं कर पर रही है हड्डी की जल्दी जुड़ने के लिए आप सही से डॉक्टर से अपना इलाज करवाए और आप टूटी हुई हड्डी पर जैतून का तेल और अरंडी के तेल से भी मालिश कर सकते गई जिससे आपके शरीर की हड्डी जल्दी जुड़ जाएगी।

फ्रैक्चर के बाद सूजन कितने समय तक रहती है?

फैक्चर के बाद सूजन रह सकती है इसकी कोई सटीक दिनचर्या नही होती है निर्भर करता है की आपका फैक्चर किस प्रकार हुआ है और यह केसे हुआ है फैक्चर के बाद सूजन लगभग 5 से 6 सप्ताह तक रह सकती है और आपके फैक्चर में भी दर्द होने की सम्भावना रह सकती है फैक्चर होने के बाद तुरंत अच्छे डॉक्टर के साथ अपना इलाज कराएं ताकि आपका फैक्चर जल्दी ठीक हो सके और सूजन के लिए आप किसी सही क्रीम या तेल से मालिश करें।

अगर टूटी हुई हड्डी ठीक से ठीक नहीं होती तो क्या होता है?

ऑपरेशन के बाद हड्डी कितने दिन में जुड़ती है। टूटी हुई हड्डी तभी ठीक से नहीं जुड़ पाती है जब उस फैक्चर हुई हड्डी का अच्छी तरह इलाज नहीं हुआ है या अच्छे डॉक्टर से फैक्चर को एडजस्ट नही कराया है इस कारण हड्डी ठीक से नहीं जुड़ पाती है यह ठीक से जुड़ी हुई हड्डी आपकी दैनिक जीवन को बरबाद कर सकती है यह लंगड़ेपन को भी ला सकती है इसलिए अगर जब भी आपके शरीर के किसी भी हिस्से में अगर फैक्चर हुआ है तो आप सही से डॉक्टर से उसकी एडजस्ट कराएं और उसका अच्छी तरह इलाज कराएं।

टूटी हुई हड्डी को जल्दी जोड़ने के लिए क्या खाना चाहिए?

टूटी हुई हड्डी को जल्दी जोड़ने के लिए आपको सर्वप्रथम आपकी अपनी दैनिक जीवन के खान पान को अच्छा रखना होगा आपको हरी सब्जियां का अच्छी तरह से सेवन करना होगा और आप दूध दही और देशी घी का अच्छी तरह से सेवन करें ताकि आपके शरीर के अंदर की हड्डियों में केल्शियम की मात्रा पूरी हो सके और आपके फैक्चर की हड्डी भी जल्दी जुड़ सके हरी सब्जियां में आप सिमला मिर्च और आप पालक का साग और आप आप प्रोटीन के लिए आप दाल को भी खा सकते है जिससे आपके शरीर के अंदर प्रोटीन की मात्रा पूरी हो जाए और आपकी हड्डी भी जल्दी जुड़ सके।

हड्डी जोड़ने वाला तेल कौन सा है?

हड्डी को जल्दी जोड़ने के लिए आप लोग का तेल या अरंडी का तेल और आप उसके अलावा आप जैतून का तेल भी अपने फैक्चर पर मालिश कर सकते है जिससे आपके हड्डी आसानी से जुड़ सके और आपका फैक्चर जल्दी और आसानी से जुड़ सके ।

क्या सरसों का तेल हड्डी के लिए अच्छा है?

अगर आप सोचते होंगे की सरसो का तेल हड्डी के लिए अच्छा होता है या आप अगर सोचते होंगे की अगर आप सरसो के तेल से अपने फैक्चर के ऊपर मालिश करें तो क्या यह फायदा करता है तो हम आपको बताएंगे की सरसो का तेल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है यह आपके फैक्चर को आसानी से जुड़ सकता है और यह खाना बनाने के काम भी अच्छी तरह से आता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *