Health

Sar dard ki dua- सिर में दर्द की दुआ इन हिंदी

Sar dard ki dua- अल्लाह तबारक व ताला ने हर दर्द की दुआ अपने कुरान मजीद मैं फरमाई है क्योंकि एक बार हमारे हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम के सर में दर्द हुआ तो उन्होंने कुरान मजीद में से दुआ को पढ़कर अपने सर का दर्द आसानी से ठीक कर लिया जो कि उनका सरकार दर्द कैसे भी दबा से ठीक नहीं हो रहा था आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने सर का दर्द अल्लाह ताला के कलाम पाक से दुआ पढ़ कर किस प्रकार ठीक कर सकते हैं। Sar dard ki dua सिर का दर्द होना यह साधारण सी बात होती है क्योंकि सर का दर्द कोई बीमारी नहीं होती यह एक प्रकार का दर्द होता है जो हमारे सर के अंदर होता रहता हैं यह दर्द ज्यादातर ज्यादा शोर-शराबे वाले स्थान पर रहने ज्यादा आवाज वाले स्थान पर रहने के कारण या ऑफिस की टेंशन या घर में गृह क्लेश होने के कारण हमारे सर पर अक्सर दर्द रहने लगता है कभी-कभी यह दर्द हमारे आधे सिर में भी होने लगता है।

आइए जानते है Sar dard ki dua- सिर में दर्द की दुआ इन हिंदी—sir me dard ki dua in hindi

Sar dard ki dua हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने कुरान मजीद में एक दुआ फरमाई जो हम आपको बताएंगे वो दुआ इस तरह है ।

sar dard ki dua सिर दर्द की दुआ इन हिंदी

पहले एक बार दुरुद शरीफ पढ़ लें

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्हीम ला येसाद्दाउना अन्हा वला युंजीफुना

Sar dard ki dua . इस दुआ को पढ़े के बाद आप सर दर्द वाले मरीज के ऊपर दम करके इंशाअल्लाह 10 मिनट के अंदर उसको अपने आप आराम मिलने लगेगा।

हमारे सिर में दर्द कुछ हमारे दिमाग में चल रहे तरह तरह के ख्याल के द्वारा होता है सिर में दर्द हमारे पेट से जुड़ी समस्याओं के कारण भी होने लगता है जैसे कब्ज होने पर भी हमारे सर में दर्द होने लगता है ।

आइए जानते है aadhe sar dard ki dua आधे सिर दर्द की दुआ sir me dard ki dua

aadhe sar dard ki dua लोगो का अक्सर आधे सिर में दर्द की समस्या भी एक बहुत बड़ी समस्या होती है आज हमसे समस्या का समाधान करने के लिए आपको एक ऐसी दुआ बताएंगे की आपके सिर का दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा।

Adhe sar dard ki dua—आधे सिर दर्द की दुआ

आओजू बिल्लाही वा कुद्रतिही मिन शरररी मा आजिदु व आह हारिरु

इस दुआ को आप एक गिलास पानी पर दम करके आप आसानी से अपने सिर के दर्द को ठीक कर सकते है ।

आइए जानते है सिर में दर्द क्यों होता है?

हमारे सर में दर्द हमारे दिमाग में चल रहे तरह-तरह के खलों के द्वारा होता रहता है अगर आप किसी शोरगुल इलाके में रहते हैं जिसमें बहुत ज्यादा शोर-शराबा रहता है तो आप के सर में दर्द होना लाजमी हो जाता है या फिर आपकी ऑफिस की टेंशन ऑफिस के काम को लेकर स्ट्रेस में आ जाना यह सब कारण हो सकते हैं आपके सर दर्द के या फिर आपको सही से डाइट ना मिल पाना खाने के लिए भरपूर मात्रा में प्रोटीन नहीं मिल पाता जिसके कारण आपके सर में दर्द होने की आशंका बनी रहती है

सिर के दर्द को ठीक करने का घरेलू उपाय

जब भी आपके सिर में दर्द हो तो आप अपने सिर को ज्यादा धूप मे नही ले जाए नही तो आपके सिर का दर्द और ज्यादा बढ़ जाएगा । हम आपको अपनी इस लेख में बताएंगे की आप अपने सिर के दर्द को कैसे ठीक कर सकते है ।

1.आप अदरक की चाय को पिए

अगर आपके सिर में दर्द होने लगे तो आप अदरक की चाय पी सकते है उस से आपको सिर का दर्द में बहुत ज्यादा आराम मिलने लगेगा और आपका सिर का दर्द भी आसानी से दूर हो जाएगा

2. ज्यादा सोचना overthinking बंद करें

अगर आप ज्यादा सोचते है या फिर ज्यादा ओवरथिंकिंग करते है तो जाहिर सी बात है की आपके सिर में दर्द होने लगेगा क्योंकि इस से हमारे दिमाग की नसे कमज़ोर होने लगती है क्युकी अगर आप ज्यादा सोचते है तो सिर में अत्यधिक दर्द होने की सम्भावना होने लगती है तो अगर आपकी सिर दर्द जैसी समस्या से बचना है तो आप को overthinking बाली समस्या से बचना होगा ।

Back to list

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *