टाइफाइड बुखार की समस्या का होना एक आम समस्या हो गया है टाइफाइड का बुखार सालमोनेला बैक्टीरिया से फैलने के कारण होता है अगर यह बैक्टीरिया हमारे पाचन तंत्र और ब्लड स्ट्रीम में आ जाता है तो उसके बाद यह इंफेक्शन कर देता है फिर यह टाइफाइड जैसी समस्या को उत्पन्न कर देता है सालमोनेला नामक बैक्टीरिया हमारे शरीर में गंदे पानी या कोई संक्रमित खाना या जूस पीने के कारण हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
आपको पता होना चाहिए कि टाइफाइड का जो बैक्टीरिया होता है वह हमेशा दूषित जल एवं मल मूत्र से निकलकर पनपता है यह हमारे शरीर में खाद पदार्थों एवं पेय पदार्थों के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करता है और जायदा से जायदा संक्रमण पहुंचाता है और हमारे शरीर में बुखार टाइफाइड जैसी समस्या उत्पन्न होती है।
और पढ़ें… डेंगू बुखार से कैसे बचें क्या घरेलू इलाज है जानिए हमारे एक्सपर्ट से
टाइफाइड होने के मुख्य कारण—causes of typhoid .
ज्यादा दूषित पानी पीने से भी या ज्यादा दूषित खाना खाने की वजह से भी हमारे शरीर में सालमोनेला नामक बैक्टीरिया होता है जो हमारे शरीर में खाने के साथ प्रवेश कर जाते हैं उसकी वजह से हमें टाइफाइड हो जाता है या इसे बैक्टीरिया से ग्रस्त व्यक्ति के निकटतम संपर्क से टाइफाइड की संभावना किसी संक्रमित व्यक्ति के झूठे खाद पदार्थ खाने पीने से भी हो जाता है।
ज्यादातर आप कुछ ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पर गंदगी होती है या जहां पर कुछ ज्यादा कीचड़ होती है जगह पर जाने से यह वायरस हमारे सास के द्वारा अंदर चले जाते हैं और हमें अंदर ही अंदर बीमार कर देते हैं टाइफाइड का बुखार 1 या 2 दिन का नहीं होता है बल्कि यह अब तो भर के लिए होता है यह जल्दी ठीक होने में नहीं आता है इसके लिए हम को एक ब्लड टेस्ट कराना पड़ता है उसमें पता लगता है कि टाइफाइड का बुखार है या कोई नार्मल बुखार है
टाइफाइड के लक्षण—symptoms of typhoid
टाइफाइड बुखार होने पर बुखार के साथ-साथ या अलावा निम्न प्रकार के प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं।
- शरीर में मचलन सी होती है जब टाइफाइड बुखार होता है।
- टाइफाइड से ग्रसित व्यक्ति को सर में बहुत ज्यादा दर्द रहता है।
- जैसे-जैसे टाइफाइड बुखार बढ़ता है वैसे वैसे भूख भी कम लगने लगती है।
टाइफाइड से बचाव के उपाय।
हमारी जीवन शैली में आमतौर पर जो बीमारी होती है वह हमारे दैनिक खानपन की वजह से होती है गंगा पानी पीना या दूषित खाने खाने से सालमोनेला बैक्टीरिया हमारे अंदर प्रवेश कर जाता है और हम को बीमार कर देता है। और हम टाइफाइड जैसी समस्या से भी ग्रसित हो जाते हैं
हम अपने दैनिक दिनचर्या में थोड़ा बदलाव लाकर इस टाइफाइड जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं देखा जाए तो हम अपने जीवन शैली में निम्न प्रकार के बदलाव ला सकते हैं जैसे..
- तले हुए पदार्थ मक्खन की आधी से दूर रहना चाहिए।
- बाजार की वस्तुओं के उपयोग से बचें और भारी भोजन ना करें। टाइफाइड बुखार इन्हीं कारणों से हो जाता है
- मांसाहारी भोजन भी ना करें टाइफाइड बुखार में।
- ऐसा भोजन बिल्कुल भी ना करें जो काफी टाइम में पचता हो
- चाय कॉफी शराब सिगरेट का सेवन बिल्कुल भी ना करें यदि आप टाइफाइड वाली समस्या से ग्रसित हैं तब।
- उचित स्वच्छता बनाए रखें। तब ही आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। यदि आपको टाइफाइड बुखार हो तो
- गरमा गरम ताजा भोजन ही खाएं बासी भोजन ना खाएं
- कूड़ा करकट बिल्कुल भी ना करें गंदगी आपको बैक्टीरिया जैसे किताणु को उपज ने में मदद करती
- बचा हुआ खाना बासी खाना नहीं खाना चाहिए
तुलसी के पत्ते टाइफाइड मे लाभकारी होते है
तुलसी के पत्ते व्यक्ति के है एक समस्या में लाभकारी होते है सबसे पहले हम को तुलसी के पत्तो को लेना है फिर उन पत्तो का रस निकल कर पिए तो आपको रिलीफ मिलेगा तुलसी के पत्ते हमारी हर एक बीमारी में काम आती है चाहे वह पेट का दर्द हो या टाइफाइड हो या घुटने का दर्द हो या कोई और भी बीमारी हो तुलसी सब के सब में बहुत ज्यादा लाभकारी होती है।
खुकल्ला और मुनक्का बहुत लाभकारी होता है टाइफाइड बुखार में।
खोकला और मुनक्का बहुत ही ज्यादा लाभ कारी होता है टाइफाइड बुखार में ये आपके body के अंदर हड्डी में से पुराना से पुराना बुखार बाहर खींच लेता है । आइए जानते है इसको केसे खाएंगे सबसे पहले हम को खुकला लेना है और मुनक्का. मुनक्का को हम एक तवे पर गर्म करके और उसमे खुक्ला डाल कर इसका सेवन करें इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है यह आप की हड्डी के अंदर का बुखार ऑटोमेटिक बाहर लेकर आ जाता है।
बकरी का दूध टाइफाइड बुखार में बहुत ज्यादा जरूरी है।
बकरी का दूध एक ऐसी होम रेमेडीज है जो बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है टाइफाइड बुखार में सबसे पहले आपको निहार मुंह बकरी का दूध पी लेता है इससे आपके अंदर कैल्शियम की कमी को पूरा करेगा और साथ ही साथ आपका टाइफाइड बुखार को जड़ से खत्म कर देगा।
टाइफाइड में फायदेमंद है लौंग।
से पहले आप पानी 10 कप पानी ले लीजिएगा फिर उसमें 5 या 6 लॉन्ग डाल दीजिएगा पानी को इतना ज्यादा गर्म कीजिएगा कि वह 10 कप से ओन्ली ढाई कप रह जाए फिर उसको चूल्हे से नीचे उतार लीजिएगा और गुनगुना गुनगुना पी लीजिएगा ऐसा आपको लगभग 4 या 5 दिन करना है ऐसा करने से आपके अंदर जो टाइफाइड बुखार है वह हल्के हल्के खत्म होता जाएगा और खत्म हो जाएगा।
ठंडे पानी की पट्टी टाइफाइड के बुखार में लाभकारी
टाइफाइड से ग्रसित व्यक्ति की बॉडी बहुत ज्यादा गर्म होती है इसलिए उसको ठंडे पानी की सिकाई करना चाहिए ऐसा करने से उसकी बॉडी में जो फीवर होता है उस रोगी का तापमान स्थिर बनाने के लिए उसको रोजाना ठंडे पानी की सिकाई करना बहुत ज्यादा लाभदायक होता है ऐसा करने से उसका बुखार हल्का होता है और रोगी को भी आराम मिलता है।