जानिए गांव में ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे करवाते हैं, bsnl wireless broadband connection kaise lagwayen
दोस्तों मेरे को यूट्यूब पर काम करते करते बहुत टाइम हो गया और यूट्यूब पर काम करने के लिए इंटरनेट की बहुत जरूरत होती है।
New bsnl broadband connection लेने के लिए सबसे पहले आप Google पर bsnl broadband distributor service provider near me लिखकर search करें। Google या Google map पर सबसे ऊपर जो नम्बर दिखाईं दे उनको कॉल करके आसानी से अपने नजदीकी bsnl wireless broadband connection service provider से बात करके आप new BSNL wireless Wi-Fi broadband connection करवा सकते हो। है न आसान तरीका bsnl broadband WiFi connection लेने का।
आज मैं आपको इस ब्लॉक के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाला हूं कि जो लोग गांव से या फिर शहरी व कस्बा इलाके से संबंध रखते हैं वो लोग कैसे एक new bsnl wireless broadband connection kaise len सकते है। हम आशा करते हैं आपको यह पूरी जानकारी काम जरूर आएगी। अंत में आप एक अच्छा सा कमेंट और अपना फीडबैक आवश्यक देना।
गांव में कैसे लगवाए- New wireless broadband connection in village- (how to get bsnl broadband connection in village)
जो लोग गांव में रहते हैं और इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करते हैं इस्तेमाल किसी बिजनेस या युटुब क्रिएटर या वीडियो बनाने और इंटरनेट पर डिजिटली अपलोड करने के लिए इंटरनेट की अधिक आवश्यकता पड़ती है। जब हमारी पूर्ति मोबाइल के 1- 1.50GB या 2GB डाटा से नहीं होती है। तब हम इससे अधिक इंटरनेट बाले तरीकों को अपनाना पसंद करते हैं और जो हम को सबसे सस्ता पड़े और बेहतर लगे। तो ऐसे ही मैं आज आपको बीएसएनएल (BSNL) के पर्सनल एक्सपीरियंस और फीडबैक के बारे में new bsnl wireless broadband connection kaise len लगवाने के बारे में पूरी जानकारी दें रहा हूं।
BSNL Wi-Fi का connection लेने के लिए क्या करें, bsnl wireless wifi setup at home in hindi
Bsnl wireless broadband का connection लेने के लिए आपको इंटरनेट का सहारा लेना पड़ेगा। जैसे मैंने लग रहा है वैसे भी आपको पूरा प्रोसेस करना होगा प्रोसेस में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है। मैंने सबसे पहले अपना ब्रॉडबैंड कनेक्शन करवाने के लिए गूगल पर सर्च करा था Bsnl wireless broadband connection service provider near me और Google पर कुछ सर्विस प्रोवाइडर के नंबर मुझे दिखाई दिए और मैंने उन सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करके बात करी। हालांकि थोड़ा धैर्य रखना होता है। जैसे–जैसे वह बताते हैं वैसे वैसे आपको स्टेप को पूरा करने पड़ते हैं। सबसे पहले मुझे बीएसएनल सर्विस प्रोवाइडर की लोकेशन दिखाई दी थी। मैंने उन सर से बात की और मुझे बहुत अच्छा लगा था उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया। आप गूगल पर सर्च करके देख भी सकते हैं कि आपके आसपास में बीएसएनल का ऑफिस कहां पर है। जहां भी होगा आपके आसपास में वहां का एड्रेस भी लोकेशन सहित दिखाई दे जाएगा और आपको बहुत ज्यादा भागा दौड़ी करने की जरूरत नहीं है। मुझे उन्होंने सभी जानकारी दी और मुझे बताया कि न्यू bsnl wireless wifi setup at home का खर्च कितना आएगा और इतने समय के पश्चात हम आपकी लोकेशन पर आएंगे और आपका कनेक्शन कर देंगे कुछ समय के पश्चात बीएसएनएल के कार्यकर्ता लोकेशन पर पहुंचते हैं और new bsnl wireless broadband wifi connection with routers को इंस्टॉल करके चले जाते हैं।
यह करें सबसे पहले– BSNL WiFi connection near me contact number
Google per BSNL Wi-Fi connection contact near me सर्च करें और जो नंबर सबसे ऊपर दिखाई दें आपके नजदीकी बीएसएनल ब्रॉडबैंड कनेक्शन सर्विस प्रोवाइडर के होंगे उनसे बात कीजिए और जाकर मिलिए और अपना कनेक्शन लेकर इंटरनेट का भरपूर फायदा उठाइए
जानिए कौनसे कागज लगेंगे– bdnl broadband connection documents required
- आधार कार्ड
- फोटो
- पूरा पता
- जहां connection ले रहे हो बहा के निवासी
अगर आप bsnl wireless broadband connection kaise lagwayen यह सोच रहे है तो आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है जैसे आपके फोटो, पूरा पता, आधार कार्ड की फोटो कॉपी इत्यादि।
जाने bsnl wifi की कितनी स्पीड आती है, bsnl broadband internet speed test
मुझे अपने मोबाइल की सिम की जो स्पीड मिलती थी मौत से संतुष्ट नहीं था क्योंकि मैं यूट्यूब पर काफी सारे वीडियो हाई क्वालिटी में अपलोड करता था लेकिन मेरा डाटा अपलोड से पहले ही समाप्त हो जाता था और मैं अलग से एक रिचार्ज करवाता था 1GB है 2gb का जोकि महीने का अगर जोड़ा जाए तो यह बहुत महंगा पड़ जाता था इसलिए मैंने BSNL का wifi broadband connection लेकर अच्छी स्पीड का फायदा उठाया और bsnl wireless broadband connection की स्पीड मेरे लिए 10Mbps तक मिल जाती थी जो कि मेरे लिए काफी अच्छी थी। मैंने कनेक्शन करवाया था तो उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि आपके कुछ रुपए वापस हो जाएंगे जब आप कनेक्शन कटवाएंगे और डिवाइस वापस करेंगे तो लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ मेरी डिवाइस एक दिन आंधी आई तो वह उड़ गई छत से फिर मुझे बापसी वाला अमाउंट नहीं मिला और मेरी डिवाइस को कोई और ले गया हालांकि मैं बीएसएनल की सर्विस से बहुत खुश था इसलिए क्योंकि मेरी एरिया में किसी और कंपनी की सर्विस नहीं मिल रही थी बीएसएनल वालों ने मेरे लिए बहुत सहायता की अच्छा लगा मैंने कुछ महीने बीएसएनल की सेवा ली और अपना कार्य पूरा किया अगर आप भी चाहते हो बीएसएनल के सर्विस लेना तो आप बात करके लगवा सकते हो।
जानिए bsnl broadband connection installation charges कितने लगते हैं?
वैसे तो new bsnl broadband connection installation charges service provider लेते हैं। लेकिन कुछ देखती अगर आपसे अच्छा व्यवहार बनाना चाहते हैं तो वह आपसे एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लेते हैं ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ जब मैंने new bsnl broadband connection installation करवायातो मुझसे इंस्टॉलेशन की कोई शुल्क नहीं लिए। और हम दोनों लोगों में आपस में अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। अगर आप से किसी भी तरह का इंस्टॉलेशन चार्जेस लेते हैं तो वह ₹100 से ₹1000 तक का भी हो सकता है यह आपको सर्विस प्रोवाइडर ही सही तरह से बता सकते हैं।
जानिए new bsnl wireless broadband wifi connection के बारे में
आप भी अगर एक youtuber हो या फिर कोई इंटरनेट की ज्यादा खपत करते हो तब तो आपको मालूम होगा ही कि सिम से हम लोगों का डाटा कम पड़ जाता है। तो हम लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसके कारण हमने bsnl wireless broadband का connection kaise lagwayen करवा लिया। क्योंकि हमारी तरफ फाइबर लाइन पढ़ी हुई नहीं थी। जमीन वाली थी वो सस्ती पड़ती। लेकिन और उसकी स्पीड भी अच्छी आती लेकिन इसकी भी स्पीड अच्छी आ रही है 10 एमबी से ऊपर की दोस्तों आप भी करवाना चाहते हो तो लगवा लेना क्योंकि इससे लगवाने का मकसद है कि यूट्यूब पर अब कभी हमको परेशान नहीं उठानी पड़ेगी नेट की।
Nice 😊
THANK YOU
Wifi broadband