Health

खांसी जुकाम ठीक करने के घरेलू उपाय- khasi jukham thik karne ke upay in hindi

खांसी जुकाम मौसम बदलते के कारण होती है इसमें लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है जैसे कि सिर में दर्द खांसी और सांस लेते बहुत ज्यादा दिक्कत होती है खांसी बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन एलर्जी साइनस इंफेक्शन या ठंड के कारण होती है हमारे देश के निवासी इन छोटी-मोटी समस्याओं के लिए डॉक्टरों के पास नहीं जाते हैं वहीं khasi jukham thik karne ke upay का उपचार अपने किचन या रसोई घर में ही ढूंढ लेते हैं जिससे अपने खांसी जुकाम ठीक कर लेते हैं पुराने जमाने में दादी नानी की ऐसी बुद्धि होती थी जिससे रसोई में रखे मसालों से खांसी जुकाम ठीक हो जाती है

chiropractic near me in bareilly

खांसी जुकाम ठीक करने के कुछ घरेलू नुक्से

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए इलाची शहद नींबू का मिस्रारण

आधा चम्मच शहद और इलायची पाउडर और आधा चम्मच नींबू का रस को तीनो को मिलाकर एक मिस्रन बना ले और उसे सुबह शाम गर्म पानी के साथ खाएं जिससे जुखाम में बहुत ज्यादा आराम मिलेगा और सिर का दर्द भी रुक जाएगा यह नुक्सा बलगम वाली खांसी में भी आराम करता है

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए हल्दी वाला दूध

बचपन में हमें दूध पीना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है लेकिन यह दूध बहुत फायदेमंद होता है अगर खांसी जुकाम बहुत ज्यादा अगर हो जाए तो इसमें थोड़ी सी चीनी और हल्दी मिलाएं पर अच्छी तरह पका लें इस दूध को सुबह शाम पिए तो यह मिश्रण हमें बहुत ज्यादा फायदा करता है और जुखाम में तुरंत आराम मिलता है इससे लगभग 2 से 3 दिन तक लगातार पीना चाहिए और ठंडी चीजें ना ले

Advertisements

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए गरम पानी और नमक के गरारे

पानी को थोड़ा गुनगुना कर ले और उसमें चुटकी भर थोड़ा सा नमक डालें और इस नमक के पानी से सुबह शाम गरारे करें इससे खांसी जुखाम में काफी आराम मिलता है यह लगभग 2 दिन तक करें

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए ब्रांडी और शहद

ब्रांडी तो पहले ही शरीर को गर्म करने के लिए जानी जाती है

ब्रांडी में थोड़ा सा शहद मिलाकर पिए ऐसा जुकाम पर बहुत जल्दी आरम मिलता है

Advertisements

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए आंवला

आंवला में परियुक्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो खून के संचार को बेहतरीन करता है और इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हमारे रोम प्रतिरोधक क्षमता में आराम करता है

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए तुलसी और अदरक

अदरक और तुलसी के रस को शहद में मिलाकर सुबह शाम गर्म पानी से सेवन करें सेवन से खांसी जुकाम में बहुत आराम मिलता है

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए अलसी

अलसी को मोटा होने तक गर्म पानी में उबालें और उसमें थोड़ा शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और इसका सेवन करें इससे खांसी जुकाम में काफी आराम मिलेगा

Advertisements

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए नमक और अदरक

अगर आपको छोटे हिस्सों में बारीक बारीक कुत्तर लें और इसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं और इसे थोड़ा सुबह-शाम गुनगुने पानी से खाएं इससे खांसी जुखाम में बहुत जल्दी आराम मिलता है

खांसी जुकाम ठीक करने के लिए लहसुन

लहसुन को बहुत हल्की आग में भूंजे और घी को अच्छी तरह से पका लें और उसमे भुना हुआ लहसुन को घी में डाल दे और इसका सेवन करे

खांसी ठीक करने के घरेलू उपाय, khasi thik karne ke upay in hindi

खांसी क्या है

खांसी एक तरह का इंफेक्शन होता है जो धूल मिट्टी से हो जाता है या जहरीली हवाओं के द्वारा फैलता है खांसी दो प्रकार की होती है

सूखी खांसी बलगम वाली खांसी क्यों आती है

सूखी खांसी और बलगम खांसी को ठीक करने के 10 घरेलू उपाय

1. लहसुन भुज का दिखाएं
2. काली मिर्च भूंज कर अच्छी तरह पीस लें और उसे एक चम्मच मैं अच्छी तरह मिक्स कर ले और उसे सुबह शाम खाएं
3 .अदरक को अच्छी तरह कूट लें और उसका रस निकाल ले फिर उसे एक चम्मच शहद में मिलाकर सुबह शाम खाएं
4. सुबह-शाम गर्म पानी पिया
5 . पानी में नमक डालकर सुबह-शाम गरारे करें
6. देसी अंडा ऊबाल कर खाएं
7 . हल्दी और नमक को तवे पर भून कर गर्म पानी से खाएं
8. काढ़ा बनाकर पियो
9. मसूर की गरम दाल पिए
10. दूध में हल्दी डालकर सुबह शाम पिए

सूखी खांसी और बलगम खांसी के आने पर क्या क्या सावधानियां वर्तनी चाहिए

  • सेटर ( ट्रेकिया )खांसी
  • सूखी खांसी या बलगम वाली खांसी मौसम बदलने के कारण आती है खांसी आने पर कभी ठंडा पानी ना पिए.
  • जब खांसी आए तो गर्म कपड़े पहन कर रहे हैं
  • रुमाल बांधकर रखा

कफ (खांसी ) होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?,khasi hone par kya nahi khana chahiye in hindi

मैदा से बनी चीजों का सेवन ना करें, नहीं तो शरीर में भारीपन और आलस अधिक increase ho सकता है. आम, और केला,तरबूज, अंजीर, खजूर इत्यादि फल आपको खाना चाहिए?. इनसे शरीर में कफ (खांसी )  बढ़ता है.

Advertisements

Back to list

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *