Health

डेंगू बुखार से बचने के लिए घरेलू उपाय- dengue bukhar se bachne ke upay hindi me

Dengu bukhar se bachne ke liye gharelu upaye

डेंगू के बारे में सबसे खास बात यह है जो मच्छर हमें काटते हैं वह दिन के समय में काटते हैं तथा यह मच्छर दिन भर बाहर रहते हैं जो मनुष्य बाहर कार्य करते हैं उन्हें जो काटते हैं और उन्हीं को यह डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी होती हैं डेंगू से जो दिक्कत आती है जैसे तेज बुखार सिर में दर्द शरीर में जकड़न पलटी आना आदि जैसी दिक्कतें होती हैं तथा यह बड़ों से ज्यादा बच्चों पर ज्यादा प्रहार करता है डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स का लेवल बहुत ही तेजी से गिरता है इसलिए इसका इलाज सही तरीके से या तुरंत नहीं किया गया तो इंसान की मौत भी हो सकती है आइए जानते हैं घरेलू नक्शे से डेंगू बुखार से खुद को कैसे बचाएं

डेंगू बुखार से बचने के लिए घरेलू उपाय- dengue bukhar se bachne ke upay hindi me

डेंगू बुखार से बचने के लिए गिलोय बहुत उपयोगी है ।

गिलोय का सेवन करें यह डेंगू बुखार में बहुत फायदेमंद होता है तथा इसे प्लेटलेट बहुत जल्दी ग्रोथ करती हैं गिलोय की डंडी को सुखा लें और इसे पीसकर इसका सेवन करें या आप गिलोय के 7 से 8 पत्तों को लेकर मसल लें फिर इसमें छः से सात तुलसी की पत्तियां लेकर एक गिलास पानी में उबाल कर काढ़ा बना लीजिए इस कार्य को दिन में दो से तीन बार भी ले सकते हैं इससे हमें डेंगू बुखार में बहुत फायदा मिलता है गिलोय को गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है ऐसे डेंगू बुखार चिकनगुनिया या नॉर्मल किसी बुखार की रामबाण औषधि माना जाता है

तुलसी डेंगू बुखार में बहुत फायदेमंद होती हैं

वैसे तो तुलसी हिंदू धर्म में पूजा का स्थान माना जाता है तथा यह जड़ी बूटी का भी बहुत बड़ा अवशेष माना जाता है तुलसी से कई तरह की बीमारी भी ठीक की जा सकती हैं मगर यह डेंगू बुखार में इसका यूज करने से रामबाण माना जाता है तुलसी की पत्तियां बुखार में बहुत फायदेमंद होती हैं यह शरीर से विषाक्तता को शरीर से बाहर निकालती हैं और प्रीति शोधक प्राणी को मजबूत बनाते हैं छः से सात तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर काढ़ा बना लें और इसमें एक चुटकी काली मिर्च पीसकर मिलाकर दिन में तीन बार पिया इससे हमारा बुखार चुटकी में निकल जाएगा और हमें बहुत फायदा मिलेगा इस उपाय से बच्चों को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है

पपीता

पपीता से डेंगू बुखार का इलाज

वैसे तो पपीता एक बहुत स्वादिष्ट फल है और यह हमें खाने में बहुत अच्छा लगता है यह कई मरीजों में लाभकारी होता है पपीते के पत्ते डेंगू बुखार में बहुत लाभदायक होते हैं अगर आपको डेंगू बुखार के लक्षण नजर आते हैं तो तो पपीते की 2 पत्तों को अच्छी तरह पीस लें और उसे छलनी से छान लें और इस जूस को सुबह शाम पिए पपीते के पत्ते ने मौजूद पोषक तत्व और कार्बनिक योगी का मिश्रण प्लेटलेट्स की संख्या में वृद्धि करता है

कपूर और इलायची भी बहुत उपयोगी है डेंगू बुखार से बचने के लिए ।

शरीर में अगर किसी तरह का में इनफंक्शन होता है तो कपूर बहुत काम करता है और कपूर को हवन की सामग्री जलाने से डेंगू बुखार के मच्छर नहीं आते हैं इसमें मौजूद कपूर और इलायची की खुशबू से मच्छर भाग जाते हैं मच्छर से होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया पर कपूर के जरिए डेंगू पर काबू पाया जाता है

नारियल

डेंगू बुखार में नारियल के फायदे

डेंगू बुखार में जब प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं तब हमें नारियल का पानी बहुत फायदा करता है डेंगू के इलाज के समय नारियल के पानी को पीना बहुत फायदेमंद होता है इसमें मौजूद कुछ जरूरी पोषक तत्व जैसे मिनरल्स और इलेक्ट्रो राइस शरीर को मजबूत बनाते हैं और हमारे शरीर में जो पानी की कमी हो जाती है नारियल का पानी पीने से हमारे शरीर में पानी की कमी दूर हो जाती है

चुकंदर और गाजर भी उपयोगी भी है डेंगू बुखार के लिए।

चुकंदर का गाजर का रस डेंगू बुखार में बहुत फायदे मंद होता है

चुकंदर के रस में अधिकतर एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर की प्रीति शोधक तक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं तीन से चार चम्मच एक गिलास गाजर के रस में मिलाकर सुबह शाम पिए इससे हमारे खून में प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ती हैं और अगर डेंगू बुखार में बहुत मिलता है

अब डेंगू बुखार के दौरान क्या क्या खाना चाहिए

1- ज्यादा से ज्यादा पानी पिए

2-ताजे फलों का जूस और नारियल का पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए

3-सुबह शाम सूप बनाकर पिए

4-नींबू पानी बनाकर पिया

5-हर्बल टी सुबह-शाम बनाकर पिया और इसमें अदरक इलायची डालकर बनाएं

6-डेंगू बुखार के लक्षण देखने पर हरी सब्जियों का सेवन करें

7-दलिया का सेवन करें

8-डेंगू के लक्षण दिखने पर एक चम्मच शहद में दो चुटकी काली मिर्च का पाउडर डालें और सुबह-शाम खाए

9- गर्म चीजें खाय जैसे मसूर की दाल चिकन आदि

10- पपीते के पत्तों का जूस सुबह शाम पिए

Note📛– अगर आपको ऐसी समस्या है और आप अपना इलाज पाना चाहते हैं तो आप अभी हमारी ऑफिसियल वेबसाइट https://drnayan.in/appointment से अपना अपॉइंटमेंट बुक करके इलाज करा सकते हैं।
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *