Uncategorized

कमरदर्द और सिर दर्द की दुआ,वजीफा हदीस से साबित

कमरदर्द की दुआ हदीस से साबित वजीफा

कमरदर्द और सिर दर्द की की समस्या आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत ज्यादा हो गई है जिसको भी देखो कमर में दर्द और सिर में दर्द की समस्या से परेशान है। हमारे हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया कि अगर बंदे के सिर में दर्द या फिर कमर में या फिर जिस्म के किसी भी हिस्से में दर्द होता है तो वह कुरान शरीफ और हदीस में साबित दुआओं के जरिए वह शिफा हासिल कर सकता है कमरदर्द की दुआ को पढ़ने से आपकी बहुत जल्दी शिफा मिलेगी क्योंकि हदीस में साबित वजीफे का इस्तेमाल करने से पुरानी से पुरानी दर्द और सूजन और अकड़न जैसी समस्या तुरंत छुटकारा मिल जाएगा

हमारे हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने कुरान में साबित एक ऐसी दुआ का जिक्र किया है जिसको पढ़ने से हमारे कमर में पुराने से पुराना दर्द और पुरानी से पुरानी तभी नस को निकालने में बहुत ही ताकतवर साबित हुआ है।

कमर में दर्द की दुआ—kamar me dard ki dua in hindi

कमर में दर्द की दुआ पढ़ने से पहले आप अपना दाहिना हाथ अपने कमर पर रख लें और फिर इस दुआ को पढ़े। और इस दुआ को पानी के उपर भी दम कर के पढ़ने से भी आपको बहुत जल्दी शिफा मिलेगी ।

या अल्लाहु या रहीमु या करीम लाइलाहा इल्लाहा मौहम्मददूर रसूल्लाहा

कमरदर्द की इस दुआ को पढ़ने के बाद आपकी कमर में 5 से 6 मिनट तक हल्की-हल्की आराम मिलना स्टार्ट हो जाएगा इस दुआ को आप दिन में तीन या चार बार जरूर पढ़ें इसको पढ़ने से आपके कमर का दर्द बिल्कुल ठीक हो जाएगा और दोबारा दर्द होने पर भी आप इसी दुआ को रेगुलर तरीके से पढ़ें इंशा अल्लाह तबारक व ताला आपको जरूर शिफा मिलेगी ।

कमरदर्द और सिर दर्द की दुआ—kamar dard or sirdard ki dua ।

इस आर्टिकल में हम आपको कमर दर्द और सिर दर्द की एक ही दुआ बताएंगे इस दुआ का इतना चाहता शिफा क्रेज है कि इस दुआ को पढ़ने के बाद आपकी बॉडी के हिस्से में जहां भी दर्द है सब खत्म हो जाएगा यकीनन आप जब भी इस दुआ को पढ़ेंगे तो आप बहुत अच्छा फील करेंगे इस दुआ को पढ़ने से पहले आपको अच्छी तरह से नहा धोकर पाक और बुजु बनाकर इस दुआ को पढ़ने से शिफा इतनी जल्दी मिल जाती है कि कुछ मत पूछो ।

कमरदर्द की दुआ और सिरदर्द की एक ही दुआ ।

आओजू बिल्लाही वा कुद्रतिही मिन शरररी मा आजिदु व आह हारिरु

कमरदर्द और सिरदर्द की इस एक ही दुआ को पढ़ने से इंशाल्ला आपको शिफा मिलेगी और आप चैन की नींद ले पाएंगे और आप अपने उन सभी कामों को आराम से कर पाएंगे जो आप अपने कमर दर्द और सिर दर्द की रोज रोज की टेंशन की वजह से नही कर पा रहे थे

और पढ़ें..सीने में दर्द की दुआ ,सीने में होता हो दर्द तो पढ़ें ये वजीफा

आखिर सिर में दर्द और कमर में दर्द क्यू होता है इसके ऐसे बहुत सारे कारण होते है जेसे आप अपनी पीठ में ज्यादा वजन उठा लेते है या फिर आप अपने सिर पर ज्यादा वजन उठा लेने के कारण कमर की बैकबोन में इफ़ेक्ट आ जाता है और वो हमारे दर्द का एक बहुत बड़ा कारण बनता है हम अपने दैनिक जीवन मे ऐसे बहुत सारे कारण होते है जिन की वजह से हम को दर्द झेलना पड़ता है और हम अपनी जिंदगी में खुश रहना भूल जाते है ।

कमर दर्द क्यों होता है—back pain in Hindi

कमर में दर्द होना एक आम सी समस्या बन गई है पहले यह समस्या केवल वृद्धावस्था वाले लोगों में होती थी लेकिन अब यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति या महिला को हो सकती है चाहे वह किसी भी उम्र का हो शैशवावस्था कहो किशोरावस्था कहो बाल्यावस्था का हो यह समस्या ज्यादातर हमारे कुर्सी का पोस्चर सही ना होना और हमारी जीवनशैली खराब होना और ज्यादा वजन उठा लेना उनकी वजह से होती है और हमारे शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाना और हम प्रोटीन युक्त डाइट फॉलो नहीं करते हैं इसकी वजह से भी कमर दर्द की समस्या उत्पन्न होती है।

कमर दर्द से बचने के घरेलू उपचार।

कमर दर्द जैसी समस्या से बचने के लिए हमको कुछ उपाय है इस प्रकार है ।

1.अपने पोश्चर को ठीक करें कमर दर्द जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं।

2.धूम्रपान न करें यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इससे बच कर ही रहे आपको नुकसान के अलावा कुछ भी नही देगा ।

3.ज्यादा वजन ना उठाएं ताकि आपकी कमर में दबाव ना आए इससे आप कमर दर्द की समस्या से बच सकते हैं।

इसके अलावा बहुत से ऐसे उपाय है जिनसे हम कमर के दर्द की समस्या से आसानी से बच सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *