पेट में पथरी ठीक करने का घरेलू उपाय- pet ki pathri ko kaise theek karen hindi mein
वैसे तो पतली होना कोई बड़ी बीमारी नहीं है अगर इसका इलाज समय से नहीं हुआ तो यह गंभीर समस्या का रूप ले लेती है हमारे घरों में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल करने से हम पथरी से छुटकारा पा सकते हैं आज के समय में पथरी की समस्या से बहुत से लोग जूझ रहे हैं पथरी का दर्द इतनी तेजी से होता है किसको बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है अगर पथरी छोटी होती है तो यह पेशाब की नली से आराम से निकल जाती हैं अगर पथरी बड़ी हो तो यह पेशाब की नली से निकलना मुश्किल हो जाता है इसमें हमें परहेज बहुत करना पड़ता है और इसको निकालने के लिए थोड़ा धैर्य की जरूरत पड़ती है पथरी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती हैं अगर आप चाहते हैं की पथरी में आपको ज्यादा परेशानी ना हो और यह आराम से बाहर निकल जाए तो यह घरेलू उपाय आपके लिए कारागार साबित हो सकते हैं
आइए पहले जानते हैं कि पेट में पथरी होने से क्या क्या दिक्कत होती हैं
1-मूत्र करते समय दर्द होता है
2-मूत्र में जलन आती आना
3-मूत्र में धुंधलापन होना
4-एक बार में थोड़ा सा ही मूत्र आना
5-मूत्र का बार बार आना
6-मूत्र में गंद आना
आइए जानते हैं पथरी ठीक करने के कुछ घरेलू नुक्से-(pet ki pathri ko kaise nikale in hindi)
नींबू का रस
नींबू के रस को एक गिलास पानी में निचोड़ दें और उसमें एक चम्मच नमक मिलाकर अच्छी तरह से घोल कर शरबत बना ले और इसका सेवन सुबह शाम करें इसके इस्तेमाल से मूत्राशय की पथरी में आराम मिलता है और पत्नी आराम से निकल जाती है
नारियल का पानी
नारियल का पानी पीने से पथरी निकल जाती है हमें प्रतिदिन दिन में दो बार से तीन बार करना चाहिए ऐसे में बहुत लाभ मिलता है
करेला
करेला वैसे तो बहुत कड़वा होता है लेकिन पथरी में यह रामबाण की तरह काम करता है करेले में मैग्नीशियम और फास्फोरस नामक तत्व होते हैं जो हमारे पेट में पथरी बनने से रोकथाम करते हैं
इलायची
बड़ी इलायची के लगभग 15 गाने लेकर और तरबूज एक एग्री मिलाकर सुबह-शाम दो बार पानी से पीने इससे पथरी में काफी आराम मिलता है और पथरी निकल जाती है
जामुन का सिरका
जामुन के सिरके को किसी बर्तन में लेकर उसे अच्छी तरह से गर्म कर लें और एक गिलास पानी में मिलाकर उसे दिन में तीन बार पिया इससे पथरी निकल जाती है
गन्ने का छिलका
गन्ने का सिरका घरों में आराम से मिल जाता है गन्ने के सिरके को किसी बर्तन में गर्म करें और इसे एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पिए ऐसे पथरी में तुरंत आराम मिलता
अंगूर
अंगूर में अल्मुनियम और सोडियम क्लोराइड बहुत ही कम मात्रा में होता है इसलिए किडनी में पथरी के उपचार के लिए अंगूर को बहुत ही अच्छा माना जाता है इसमें पोटेशन नामक और पाली भरपूर मात्रा में होते हैं इसलिए अंगूर प्राकृतिक मूत्र वर्धक के रूप में भी उत्कृष्ट रूप में कार्य करता है
तुलसी का रस
तुलसी के पत्तों का अच्छी तरह से रस निकालते हैं और उसमें थोड़ा शहद मिलाएं और सुबह शाम उसे पिए इससे भी मूत्र के द्वार से पथरी निकल जाती है
जीरा और मिश्री
जीरे को मिश्री की चासनी या शहद साथ लेने से पथरी घुल कर पेसाब के सात निकल जाती है
नींबू और जैतून
नींबू का रस और जैतून का तेल को 60 मिलीलीटर पानी में मैं अच्छी तरह से मिला लें और उसे सुबह शाम पिए है इसके उपयोग से पथरी गुर्दे में ही गल जाती है और पेशाब की नली द्वारा निकल जाती है इससे हमें बहुत जल्दी आराम मिलता है और नींबू और जैतून का तेल पूरे शरीर के लिए उपयोगी होता है
बेल पत्थर
बेल पत्थर को जरा सा पानी मिलाकर घिस लें इसमें एक साबुत काली मिर्च डालकर सुबह काली मिर्च खाएं दूसरे दिन काली मिर्च को दो दें और तीसरे दिन 3 ऐसे साथ काली मिर्च तक पहुंचे आठवें दिन से काली मिर्च की संख्या घटाने शुरू कर लें और फिर एक तक आ जाएं 2 सप्ताह के इस प्रयोग से पथरी समाप्त हो जाती है याद रखें एक बेल पत्थर दो से 4 दिन तक चलेगा
केले का उपयोग
जो लोग पथरी से परेशान हो गए हैं उन्हें केला जरूर खाना चाहिए क्योंकि केले में विटामिन बी 6 होता है विटामिन बी 6 ऑक्जेलेट क्रिस्टल को बनने से रोकता है और पथरी को तोड़ता भी है विटामिन बी सेक्टामिन बी के अन्य विटामिन के साथ सेवन करना किडनी में पथरी के इलाज में काफी मददगार होता