Health

sir dard ki dua in hindi—सिर दर्द की दुआ वजीफा कुरान का

क्या आप भी सर के दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं आपके सिर में जब भी दर्द होता है तो आप तुरंत टेबलेट या दवाई का इस्तेमाल करते हैं

सिर के दर्द की दुआ कुरान का वजीफा

जैसा कि आपको मालूम होगा कि सिर के दर्द में फालतू की टेबलेट लेना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है सिर के दर्द में आप हमारे बस द्वारा बताई गई दुआ को पढ़ते हैं तो अल्लाह के फजलो करम से आपके सिर का दर्द मिनट में गायब हो जाएगा।

अल्लाह ताला ने कुरान शरीफ में जिस्म की हर दर्द की दुआ अता फरमाए है उनमें से हम आपको सिर के दर्द की दुआ बताएंगे कि जो कि अल्लाह के रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम माई है उन्होंने कहा है कि अगर कोई मेरा बंदा जिसके सिर में दर्द होता है वह इस दुआ को पढ़कर दम कर लेगा उसको अल्लाह की तरफ से शिफा मिलेगी और सिर का दर्द आसानी से ठीक हो जाएगा।

sir dard ki dua in hindi—सिर दर्द की दुआ वजीफा कुरान का

सिर दर्द की दुआ in Hindi

आज जब मैं पढ़ाई कर रहा था तब मेरे सर में इतना ज्यादा दर्द हो रहा था कि दर्द के मारे मेरी आंखें लाल हो रखी थी दर्द के मारे मेरी आंखें भी नहीं खुल पा रही थी अब मेरे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं गोली का इस्तेमाल करूं या फिर कोई ऐसा वजीफा पर हूं जिससे मेरे सिर का दर्द एकदम से ठीक हो जाय।

अब समस्या यह थी कि मैं ऐसा वजीफा कहां से लाऊं जो हदीस से साबित हो मैंने सोचा कोई ऐसा वजीफा करूंगा जो हमारे प्यारे नबी हुजूर सल्लाओ अलेही वसल्लम ने करने को फरमाया हो आप यह वजीफा करें दर्द के लिए मुझे फिर एक ऐसा वजीफा मिला जिससे मुझे आराम भी हुआ।

अभी कुछ देर पहले मेरे सिर में इतना दर्द था कि मैं लफ्जों में बयां नहीं कर सकता ऐसा समझ लो दर्द के मारे मेरी आंखें भी लाल हो गई थी जब मैंने इस वजीफे को ढूंढ लिया तो मैंने सोचा कि यह तुमको भी बताऊं ।

जब मैंने किताब खोली तो हदीस शरीफ में हजरत उस्मान रजि अल्लाह ताला से रिवायत है फरमाते हैं कि इस्लाम में आने के बाद मेरे सर में और बदन में बहुत दर्द रहता था तो मैंने अपने हुजूर नबी करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम को इस मामले के बारे में बताया तो सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि आपके जिस भी जगह पर दर्द हो वहां पर आप अपने सीधा हाथ रखकर यह दुआ केवल 7 मर्तबा पढ़ें इंशा अल्लाह तबारक व ताला सिर का दर्द ठीक हो जाएगा।

सिर के दर्द की दुआ ।

👇👇

आओजू बिल्लाही वा कुद्रतिही मिन शरररी मा आजिदु व आह हारिरु

NOTE: इस दुआ को पढ़ने से पहले आपको 3 मर्तबा बिस्मिल्लानिर्हैहमानिरहिम पड़ना है फिर इस दुआ की सिर पर सीधा हाथ रखकर पड़ना है ।

दूसरी दुआ

सिरदर्द को दूर करने के लिए हमारे हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने कुरान मजीद में एक दुआ का और जिक्र किया है जिसको पढ़ने से हमारे सर के जो भी दर्द है सब खत्म हो जाएगा।

ऐसा नहीं है आपके जिस्म में कहीं भी दर्द हो तो आप इस दुआ को पढ़ ले तो आपके जिस्म के अंदर का पुराने से पुराना दर्द मिनटों में ठीक हो जाएगा इंशाल्लाह आप जरूर पढ़ें आपको सर के दर्द का फायदा बहुत जल्द दिख जाएगा दुआ कुछ इस प्रकार ।

दुआ को पढ़ने से पहले आप बुजू कर लें क्युकी नापाकी की हालत में यह दुआ असर। नही करेगी

आपकी अपना सीधा हाथ सिर पर रख कर 21 मर्तबा बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढ़ें

यह दुआ पढ़कर इंशा अल्लाह आपको एक या 2 मिनट में तुरंत आराम मिल जाएगा क्योंकि यह दुआ हमारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने कुरान मजीद के वजीफे में फरमाए है।

तीसरी दुआ

अल्लाह तबारक व ताला ने कुरान शरीफ में हमारे बदन दर्द से लेकर सिर दर्द और तरह-तरह के दर्द की दुआ कुरान मजीद में फरमाई है उनमें से हमारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने फरमाया है कि यह दुआ सिर दर्द के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होती है आपके घर में जब भी दर्द हो तो आप इस दवा को पड़े इंशाल्लाह आपको तुरंत शिफा मिलेगी।

नोट . आपको यह दुआ केवल 7 बार अपने सर पर सीधा हाथ रख कर पढ़नी है

कुलहुवल्लाहू अहद अल्लाह हु समद लंब येलिद वालम्यु लद बालमिया कुल्लाहू कुकू बन अहद

इंशा अल्लाह आपको जहां दुआ पढ़ने के बाद तुरंत शिफा मिलने लगेगी और आप सिर के दर्द की समस्या से बिल्कुल मुक्त हो जाएंगे।

और पढ़ें..कमर दर्द की दुआ कुरान , इस वजीफे से मिनटों में दूर करें कमर का दर्द

सिर दर्द क्यों होता है ?

आप जब अपने काम को लेकर ज्यादा प्रेशर में होते है तो आप के सिर में ऑटोमेटिक दर्द होने लगता है और हमारे सिर में दर्द होने की वजह एक और भी है ठंड के कारण भी हमारे सिर में दर्द होता है और गर्मी के मौसम में हमारे सिर में दर्द गर्मी की वजह से भी होता है हमारे ऑफिस का हम पर ज्यादा प्रेशर आ जाने के कारण भी हमारे सिर में दर्द होता है या फिर हम को कुछ ऐसी घरेलू समस्याएं होती है जिसके कारण भी हमारे सिर के दर्द होने की आशंका होने लगती है ।

सरदर्द क्यों होता है ?

सिर दर्द होने के कारण

  1. सिर दर्द के दर्द कुछ हमारे ऑफिस के काम को लेकर होता है यदि हम अपना ऑफिस का काम समझ नही पाते या फिर काम को लेकर बहुत याद टेंशन होती है जिस कारण हमारे सर में दर्द होने लगता है।
  2. जायदा धूप मैं निकलने से सर में दर्द होने लगता है क्योंकि सूरज को किरणे होती है वो हमारे सिर पर सीधी पड़ती है जिस के कारण हम को चक्कर के साथ साथ सिर में दर्द होने की समस्या उत्पन्न होने लगती है
  3. कब्ज के कारण भी हमारे सिर में दर्द होता है और चक्कर भी आते है ये सब कारण होते है सिर दर्द के
  4. घरेलू दिक्कत में भी टेंशन होती है जिस के कारण हमारे सिर में बहुत ज्यादा दर्द होता है
sir dard ki dua in hindi—सिर दर्द की दुआ वजीफा कुरान का

सिर दर्द होने के लक्षण

हमारे में हल्का हल्का धीमा धीमा दर्द होने के साथ साथ हमारे सिर में और हमारे माथे में खिंचाव महसूस होता है और हमारे सिर में लपकन बाला दर्द भी होता है यह दर्द पहले तो आपके सिर में हल्का हल्का होएगा फिर उसके बाद यह दर्द पूरे सिर में फैलने लगेगा और धीरे धीरे हमारे सिर में दर्द होने लगेगा और हम सिर के दर्द जेसी समस्या से पीड़ित हो जाएंगे।

कभी कभी हमारे सिर में दर्द ठंड की वजह से भी होने लगता है हमारे सिर में जकड़न हो जाती है सांस लेने में भी समस्या उत्पन्न होती हैं और गर्मी के मोसम में हमारे सिर में बहुत ज्यादा दर्द होता है क्युकी गर्मी इतनी ज्यादा होती है की हमारा सिर गर्मी की समस्या को सहन नही कर पाता है ।

सिरदर्द की दूर करने के उपाय

सबसे पहले हमने आपको सिर का दर्द दूर करने की सरदर्द की दुआ बताई है उसको पड़ने से आपके सिर में कितना भी पुराना दर्द क्यों न हो सब का सब इंशाल्लाह ठीक हो जाएगा ।

अगर आपको कुछ और ट्राई करना हो सिरदर्द को दूर करने के लिए तो आप बहुत ज्यादा आराम करना चाहिए जिसके कारण आप के सर में जो दर्द होता है उसमें भी आराम हो और सर का दर्द आसानी से दूर हो जाएगा सामान्यता तौर पर कहे तो सिर्फ दूर करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं उसके द्वारा बताए गए कुछ दवा का इस्तेमाल करने के बाद भी आप सर का दर्द ठीक कर सकते हैं।

sir dard ki dua in hindi—सिर दर्द की दुआ वजीफा कुरान का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *