हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर का इलाज कारण लक्षण एवं बचाओ।
हाथ की हड्डी का टूटना हमारी लाइफ में बहुत ज्यादा तकलीफ देता है हाथ की हड्डी के सहारे हम अपनी उंगलियों को चलाते हैं और उनके सहारे ही हम अपने दैनिक जीवन के कार्य को करते हैं हाथ के फैक्चर के बाद सूजन का इलाज के लिए आप आइस पैक के इस्तेमाल से आपके शरीर के किसी भी हिस्से में फैक्चर हुआ है उसकी सूजन को रोकने के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है हाथ के फ्रैक्चर होने पर नीलेपन को भी खत्म कर देता है और दर्द में भी बेहद ज्यादा आराम मिलता है।हमको हाथ में फैक्चर जैसी समस्या क्यों होती है फैक्चर होने की समस्या ज्यादातर गलत तरीके से ड्राइविंग करना दुर्घटना में आपके हाथ के किसी भी हिस्से में फैक्चर हो सकता है अचानक कोई वस्तु आकर टकरा जाए उससे भी शरीर के किसी भी हिस्से में फैक्चर हो जाता है अचानक खड़े खड़े गिर जाना या फिर ठोकर लग जाने से गिर जाने पर फैक्चर होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं फैक्चर होने के तुरंत बाद हमारे हाथ के किसी भी हिस्से में तेजी से सूजन बढ़ने लगती है और दर्द की स्थिति बहुत ज्यादा दर्दनाक होने लगती है ऐसे में हम को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए अगर हाथ की हड्डी टूट गई है तो उसको एडजेस्ट करने की कोशिश ना करें यह काम पेशेवर या डॉक्टर पर छोड़ दें।
और पढ़ें…पैर के अंगूठे का फ्रैक्चर कैसे ठीक करें?
हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर का इलाज—hath ki haddi me fecture ka ilaaj.
हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर का इलाज के लिए पहले आप सूजन के इलाज के लिए आप सूजन को कम करें।
जब भी हाथ की हड्डी टूट जाए जब हाथ में फैक्चर हो जाए तो आप सबसे पहले डॉक्टर के पास है जाइएगा डॉक्टर आपसे दर्द के बारे में पूछेगा और पूछेगा आपके यह चोट कैसे लगी है और हाथ के आसपास की मांसपेशियों के दर्द के बारे में पूछ लेगा यह सब क्रिया करने के बाद डॉक्टर अपनी कुछ जांच करेगा जांच के बाद में आपको कुछ ऐसे टेस्ट करवाने के लिए बोलेगा जिससे आप की हाथ की हड्डी में फैक्चर के बारे में पता लग जायगा जैसे..
एक्स रे –डॉक्टर फैक्चर या टूटी हुई हड्डी को आसानी से देखने के लिए एक्स-रे का उपयोग करता है जिससे डॉक्टर को भलीभांति और साफ साफ दिख जाता है कि फैक्चर गंभीर प्रकार का हुआ है या फिर हड्डी में बाल आया है एक्स-रे के द्वारा ही डॉक्टर पता लगा पाता है कि हड्डी को किस तरीके से स्टेबल किया जाना चाहिए।
CT स्कैन या एमआरआई—– हाथ की हड्डी में फैक्चर का इलाज हाथ में होने वाले फैक्चर और मांसपेशियों में होने वाली क्षति को अच्छी तरह जांचने के लिए सिटी स्कैन या एमआरआई का इस्तेमाल किया जाता है हाथ की सभी माशपेशियां और हड्डियां को फोटो में आपकी शरीर की हड्डियां एवं मांसपेशियों की जांच अच्छी तरह दिख जाए इसके लिए डॉक्टर आपको कॉन्ट्रास्ट लिक्विड देता है यदि आपको कॉन्ट्रास्ट लिक्विड से एलर्जी है तो पहले ही डॉक्टर को इस बारे में बता दें।
थेरिपी– हाथ के किसी भी हिस्से में टूटी हड्डी (fecture)के लिए आपको फिजियोथैरेपिस्ट से कंसल्ट करना पड़ेगा फिजियोथैरेपिस्ट आपकी हाथ की टूटी हड्डी की अच्छी तरह थेरेपी करता है जिससे आपके हाथ के अंदर की नशे ब्लॉक हुई हुई होती हैं उनको आसानी से खोल देता है और फैक्चर को अच्छी तरह इलाज कर देता है और आपको सूजन और गर्दन के दर्द से अच्छी तरह राहत प्रदान करता है ।
और पढ़ें..पैर के पंजे की हड्डी टूटना कारण, लक्षण और उपचार
हाथ में फैक्चर होने के कारण क्या है? Hath me fecture hone ke karan kya hai ?
ज्यादातर मामलों में देखा जाए तो आपके हाथ की हड्डी में फैक्चर हमारी लापरवाही के कारण ही होता है हाथ के फैक्चर में एक्सीडेंट के होने का सबसे बड़ा कारण होता है ओस्टियोपोरोसिस या कुपोषण के कारण भी हड्डियों में में मजबूती खत्म हो जाती है जिसके कारण हाथ की हड्डी टूटने का खतरा बना रहता है। ज्यादातर फैक्चर हाथ पर चोट लगने के कारण ही होते हैं या फिर कोई ऐसी भारी वस्तु हमारे हाथ से टकरा जाती है जिसके कारण हमारे हाथ में फैक्चर जैसी समस्या आ जाती है हालांकि कहीं पर गिर जाने या फिर हाथ मोड़ जाने या फिर लड़ाई झगड़ों में हाथ पैर मोड़ देने से भी हमारे हाथ में फैक्चर हो सकता है।
हाथ की हड्डी टूटने के लक्षण क्या हैं?
हाथ की हड्डी टूटने के लक्षण में आपको तो खुद ही पता लग जाता है इस प्रकार जैसे कि आप के हाथ में सूजन आ जाती है और सबसे पहले आप को दर्द के मारे अपना हाथ भी नही उठाया जाएगा और हाथ को ऊंगली भी नही चलाई जाएंगी और हाथ की त्वचा नीली पड़ जाएगी। यह सब लक्षण यदि आपको लगता है कि आप के हाथ में हो रहे है तो आपको हाथ के फैक्चर की समस्या हो सकती है।
हाथ की हड्डी में फैक्चर होने के बचाओ।
हाथ की हड्डी में फैक्चर होने से हम अपने आप को कुछ सावधानियों की वजह से बचा सकते हैं यदि आप रोड पर सावधानीपूर्वक ड्राइव करेंगे तो आप दुर्घटना से बच सकते हैं भारी वस्तुओं को उठाने से बच घर में अस्त-व्यस्त सामान को एकत्रित करके एक तरफ रखने की कोशिश करें घर के अंदर लाइट उजाले का उचित रूप से उपयोग करें बिना लाइट के बाहर भीतर ना निकले जिम में या फिर किसी बॉक्स स्टेडियम में ज्यादा तेज मुक्केबाजी ना करें यह सब बचाव होते हैं हमारे हाथ की हड्डी में फैक्चर को बचा सकते हैं।
हाथ का फ्रैक्चर ठीक होने में कितना समय लगता है?
हाथ का फैक्चर कितने दिन में ठीक होगा यह बात आपके हाथ के फेक्चर के ऊपर निर्भर करती है यदि आपके हाथ का फैक्चर सामान्य सा है तो डॉक्टर की सर्जरी एवं इलाज से लगभग 2 से ढाई महीने में बिल्कुल ठीक हो जाता है यदि आपके हाथ का फैक्चर गंभीर रूप से है जैसे आप की हड्डी फट गई है हाथ की हड्डी में फटी के टुकड़े टाइप से हो गए हैं तो डॉक्टर हाथ की हड्डी को जोड़ने के लिए पिंच या रोड का इस्तेमाल करते हैं तो गंभीर स्थिति को ध्यान में रखकर आपके हाथ का फैक्चर लगभग 3 से 4 महीने के बीच में ठीक हो जाएगा हाथ का फैक्चर ठीक होने के दौरान हाथ में दर्द होना एक सामान्य सी क्रियाविधि में से एक होगी।
हाथ का प्लास्टर खोलने के बाद क्या करना चाहिए?
हाथ का प्लास्टर खोलने के बाद आपको सबसे पहले अपने हाथ को ऊपर ले जाकर साफ कर ले एक सूती कपड़े से उस पर किसी प्रकार की खुजली होने पर किसी नुकीली लोहे की छड़ से नहीं खुजलाना चाहिए और अपने हाथ को निरंतर डॉक्टर के द्वारा दिए गए तेल से मालिश करना चाहिए और बच्चों के द्वारा उपयोग की जाने वाली मिट्टी से आप अपने हाथ की उंगलियों को रेगुलर तरीके से चलाओ जिससे आपके हाथ का व्यायाम होता रहेगा और आप के हाथ की मांसपेशियों में ब्लड का सरकुलेशन अच्छी तरह जारी रहेगा और हड्डी को जोड़ने में आसानी होगी और हड्डी जल्दी जुड़ जाएगी।
क्या टूटा हुआ हाथ अपने आप ठीक हो सकता है?
हां आपका हाथ बिना उपचार के भी ठीक हो सकता है लेकिन आपके हाथ में टेढ़ापन आ सकता है हड्डी टेढ़ी जुड़ सकती है मांसपेशियों का सरकुलेशन अच्छी तरीके से नहीं हो सकता एक अच्छी तरीके से हाथ जोड़ने की क्रिया विधि डॉक्टर द्वारा अच्छी तरह की जाती है डॉक्टर अपने उपचार में एक्स-रे में देखकर सर्जरी करता है और अच्छी तरह आपके हाथ की हड्डी को इस्टैबलिश्ड करके प्लास्टर चढ़ा देता है जिससे आपके हाथ की हड्डी सीधी एवं स्वस्थ रूप से जुड़ जाती है।